ई-कॉमर्स क्या है?
ई- कॉमर्स मतलब ट्रेडिंग,व्यापार, कारोबार,एक बिजनेसमैन को मार्केट में भीड़ की आवाज़ अच्छी लगती है।
दोस्तो, ई- कॉमर्स का मतलब इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स याने इंटरनेट के ज़रिए आप किसी भी प्रॉडक्ट को खरीद सकते है और बेच भी सकते है और पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है। अगर आप एक बिजनेसमैन हो तो कोई भी प्रॉडक्ट बेच सकते हो और अगर एक ग्राहक हो तो कोई भी प्रॉडक्ट खरीद सकते हो,आपको कहीं आने जाने की जरुरत नहीं,घर पर बैठे बैठे अपने लैपटॉप ,कंप्यूटर या मोबाइल से प्रॉडक्ट्स बिक्री,खरीदी कर सकते है।
मिसाल के तौर पर फ्लिपकार्ट.कॉम एक वेबसाइट है , ऑनलाइन बाज़ार है,उसकी वेबसाइट पर 6 अक्टूबर को एक मेगा सेल लगी थी ,जिसका नाम था बिग बिलियन डे सेल,इस सेल पर 100 करोड़ बार क्लिक किया गया ।याने कि हर सेकंड में 25000 बार क्लिक किया गया ।मतलब शोर नहीं लेकिन भीड़ बहोत ज्यादा।
इसका पहला फायदा यह है कि समय की बचत होती है, मॉल में जाने की जरुरत नहीं पड़ती , मार्केट में जाने की जरुरत नहीं,इससे आपका समय बच गया।फायदे ई- कॉमर्स के
बिजनेसमैन को होने वाला फायदा
उनको लोकल और इंटरनेशनल मार्केट मतलब इंडिया और बाहर का मार्केट मिल जाता है,याने अपने देश या देश के बाहर भी बेच सकता है।
ग्राहकों को होने वाला फायदा
ग्राहक को यह फायदा है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और सभी प्लेटफार्म पे प्रॉडक्ट रिटर्न पॉलिसी है,अगर आपको प्रॉडक्ट पसंद नहीं आया तो आप रिटर्न कर सकते।
ट्रैवेल और बुकिंग पॉर्टल
मैक माय ट्रिप
क्लियर ट्रीप
यात्रा. कॉम
गो आई बिबो
आई आर सी टी सी
रेड बस. इन
मुसाफिर. कॉम
ओला कैब, उबेर कैब, टैक्सी फॉर श्योर
फॉर जॉब्स
नौकरी. कॉम
शादियों के लिए
शादी. कॉम
जीवनसाथी. कॉम
ये सभी सर्विसेज है।
प्रोडक्ट्स से संबधित
मार्केट प्लेसेस
अमेज़न
फ्लिपकार्ट
ई बे
स्नैपडील
फ़ैशन और अपेरेल
जबोंग
MYNTRA
YEPME
ऐसे बहोत सारे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स है दोस्तो।
एक बिजनेसमैन के लिए सबसे बड़ा फ़ायदा होता है ब्रांड का , ब्रांडिंग में पहले बहोत पैसे लगते थे,आज की तारीख़ में किसी प्रॉडक्ट की अच्छी क्वॉलिटी है तो बिजनेसमैन उसको बार बार बुलाता है तो एक ब्रांड बन जाता है।इसमें वो ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकता है क्युकी कीमत कम होती है,प्रोडक्ट डिलीवरी , पैकेजिंग भी अमेजन और फ्लिप्कार्ट खुद ही करते है।
ग्लास और लेंस के लिए है
लेन्स कार्ट. कॉम
ई- ट्रैवेल
बहोत बड़ा प्लेटफार्म है और
ई- टेलिंग
ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म है।
ई- कॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करे?
- मार्केट प्लेस में जो प्रसिद्ध, पॉपुलर है जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वहां से आप जो भी प्रॉडक्ट बना रहे है उसको बेचे।हर प्रकार के प्रोडक्ट्स के लिए अलग - अलग मार्केट प्लेस है। जबोंग,होमशॉप18,, eBay,Myntra, नापतोल, इंडिया मार्ट, ओ यो,, फूड पंडा, जोमेटो,जो माल आप बेच रहे हो उसके लिए कौनसा मार्केट प्लेस सही है उसका चुनाव करे।
- जो मार्केट प्लेस आपने चुना है वहां से आपको सपोर्ट सिस्टम से मदद मिलेगी या नहीं यह भी देखें,परखे।
- प्रॉडक्ट्स के कैटलॉग में सभी जानकारियां दे विस्तार पूर्वक,डिजाइन अच्छा चुने, कलर,,थीम अच्छा हो।
- आपका जो मार्केट में कोई प्रतिस्पर्धी होगा वो कितना मजबूत है,उसकी पॉलिसीज क्या है?वो क्वालिटी कैसी दे रहा है,कीमतें उत्पादों की कैसी है?डिस्काउंट दे रहा है क्या? डिलीवरी सेवा कैसी है? प्रॉडक्ट्स रैंज कैसी है? इन सब बातो की जांच जरूर करे तब जाकर ही आप मार्केट में कॉम्पिटिशन कर सकेंगे।
- आपने अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने के लिए जो ऑनलाइन प्लेटफार्म, इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स का जो भी जरिया चुना है वहां से मार्जिन अच्छा मिल रहा है या नहीं इस चीज का अवलोकन करें और वो मार्केट प्लेस आपको कितना फीस प्रॉडक्ट्स के अनुसार मांग रहा है।
- रिटर्न पॉलिसीज मे क्या क्लॉज है?आगे उसमे आपको समस्या ना हो।
- आपका जो भी पेआउट बन रहा है वो समय पर मिलेगा या नहीं यह देखना चाईए।
- शिपिंग आप खुद करना चाहते है तो आपको फायदेमंद रहेगा क्या?या मार्केट प्लेस को ही ये काम सौपना ठीक रहेगा ,वो कितना चार्जेस आपको लगाएंगे ये सब बाते देखे उसके बाद ही निर्णय ले।
- इस प्रकार आप एक ई कॉमर्स/इलेक्ट्रॉनिक/ऑनलाइन बिजनेस की शुरुवात ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए श्रीगणेश कर सकते है।
Home / Shop
No comments:
Post a Comment